Demo

उत्तराखंड से Dream 11 में जितने के बाद कई लोगों की रातोंरात ज़िन्दगी बदल गई है।हम आज ऐसे ही एक शख्स के विषय में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने हाल ही में Dream 11 में टीम लगाकर बाजी जीत ली है।शख्स का नाम विपिन चंद्रा है।

यह bhi

यह भी पढ़े –एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर की गई हत्या, पुलिस कर रही है आरोपियों का पता लगाने की कोशिश*


आपको बता दें की विपिन चंद्रा रातों रात करोड़पति बन गए हैं। उन्होंने एशिया कप 2022में अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश के बीच हो रहे मुकाबले की dream 11 में पहला स्थान प्राप्त किया है।बिपिन चंद्रा नैनीताल जिले के रहने वाले हैं। रातो रात करोड़पति बनने के बाद विपिन चंद्रा के परिवार में खुशी का माहौल है।इससे पहले भी उत्तराखंड के कई युवा dream11 में टीम लगाकर करोड़पति बन चुके हैं। विपिन ने टीम लगाते हुए 792. 5 अंक अर्जित किए जिसमें उनकी टीम से 10 खिलाड़ी dream11में आए।

Share.
Leave A Reply