बड़ी खबर उत्तराखंड से जहाँ हल्द्वानी में शुक्रवार को कुछ युवकों ने एक नाबालिक पर खुखरी से हमला कर दिया। किशोर अपनी जान बचाने के लिए खून से लथपथ होकर सड़क पर दौड़ता रहा। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
जानकारी के मुताबिक,नैनीताल रोड स्थित गुरु तेग बहादुर इंटर कॉलेज के सामने युवकों के एक समूह में अचानक विवाद हो गया। जिसके बाद बाइक सवार दो युवकों ने एक किशोर पर खुखरी से हमला कर दिया।
यह भी पढ़े -*Portable Power Station: मार्केट में ऐसा पावर स्टेशन हुआ लॉन्च, जिससे सालों-साल आपके बिजली का बिल आएगा जीरो*
बता दें की जान बचाने के लिए भागा किशोर बमुश्किल 50 मीटर ही दौड़ पाया और उसके बाद बेसुध होकर खून से लथपथ सड़क पर गिर पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की।