Demo

हल्द्वानी के कोटगोदाम थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी संतोष बहुगुणा जो की बीते कुछ समय से लापता थे, जिनकी स्कूटी और मोबाइल कल पुलिस को चंबल पुल के पास से बरामद हुए। जिसके बाद चंबल पुल की नहर में भी पुलिस ने काफी तलाश की और आज व्यापारी संतोष बहुगुणा का शव पुलिस को सिचाई नहर से आरटीओ रोड क्षेत्र में मिला है। आरटीओ रोड चौकी इंचार्ज प्रीति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि संतोष बहुगुणा का शव नहर में बहते हुए आरटीओ रोड की तरफ आ गया था।

यह भी पढ़े – Uttarakhand news- उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की बैठक में लिया गया अहम निर्णय, मदरसों को स्मार्ट स्कूल की तर्ज पर चलाया जाएगा

जिसे स्थानीय लोगों द्वारा देखा गया और उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को नहर से निकाला और उसके बाद शव की पहचान लापता व्यापारी संतोष बहुगुणा के रूप में की गई। फ़िलहाल परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Share.
Leave A Reply