हल्द्वानी से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक हल्द्वानी पुलिस के रिकवरी सैल के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने 346 मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग ₹48, लाख हैं। एसएसबी ने खुलासा कर कई मोबाइल के मालिक को उनके मोबाइल लौटा दिए हैं। पुलिस ने 94 फ़ोन ओपो सैमसंग 19, 67, वीवो तथा 70 अन्य मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने सोनिया गाँधी नाम का एक मोबाइल स्वामी का रियलमी का मोबाइल भी बरामद किया है।
यह भी पढ़े- रुड़की पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता छपा मारकर किया स्पा सेंटर का खुलासा, 11 लोगो को लिया हिरासत में
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि 1 जनवरी 2022 में से सितंबर तक कुल 1098 मोबाइल बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपय है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने यह मोबाइल उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान उत्तराखंड के अलग अलग जिलों से बरामद किए है।