खबर यह है की कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका के चलते उत्तराखंड में नैनीताल हाईकोर्ट ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, वकीलों और पक्षकारों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। मास्क लगाए बिना हाईकोर्ट में प्रवेश नहीं मिलेगा। हाईकोर्ट ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
आपको बता दें की प्रदेश में फिलहाल कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को 271 सैंपलों की जांच की गई, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। पिछले तीन दिनों में लिए गए सैंपल में राज्य में प्रतिदिन दो से तीन संक्रमित मिल रहे थे, लेकिन रविवार को कोई मामला संक्रमण का नहीं मिला। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते दिनों प्रदेश भर में कुल सात संक्रमित मिले हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या भी 28 है। इसमें अधिकतर संक्रमित होम आईसोलेशन में है।
यह भी पढ़े –*मसूरी में आज होगी विंटर लाइन कार्निवाल की शुरुआत,दोपहर 12बजे से प्रस्तुत की जाएंगी सांस्कृतिक झांकी*
कोरोना संक्रमण की स्थिति
दिन संक्रमित मामले
24 दिसंबर 02
23 दिसंबर 03
22 दिसंबर 02