देहरादून उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों की जनपद स्तरीय मौसम की चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी जिलों मे आकाशीय बिजली चमकने के साथ साथ ओलावृष्टि व बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक 5 सितंबर, 6 सितंबर और 8 सितंबर वह 9 सितंबर तक यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। कुमाऊं मंडल और गढवाल मण्डल के सभी पर्वतीय जिलों व मैदानी जिलों में कहीं कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि तथा तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। जबकि 8 सितंबर को नैनीताल और चंपावत के जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।