Demo

देहरादून :उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन पर पिछले कुछ समय से भ्र्ष्टाचार के आरोप लग रहे है और अब देहरादून एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. सीएचयू के सचिव माहिम वर्मा सहित सात अधिकारीयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया गया है। पुलिस कप्तान जन्मजये खंडूडी द्वारा आदेश दिए जाने पर सीएचयू सचिव समेत सात अधिकारीयों पर आईपीसी धारा 120बी के मुताबिक साजिश रचने, जबरन पैसे मांगने, जान से मारने की धमकी दिए जाने के साथ साथ कहीं अनेक धाराओं पर मामला दर्ज़ किया है। मुकदमा20जून देर रात वसंत विहार थाने में दर्ज़ हुआ है जिसमें सीएचयू सचिव महिम वर्मा,मनीष झा, पियूष रघुवंशी, नवनीत मिश्रा, सत्यम शर्मा,संजय गुसाईं, पारुल आदि के नाम दर्ज़ हुए हैं।

यह भी पढ़े- Inspector viral video : अचानक धारदार हथियार से पुलिस पर हुआ हमला, उसके बाद सब इंस्पेक्टर ने जो किया देखकर करोगे सलाम, देखिए वीडियो

प्रतिभावन आर्य सेठी विजय हजारे उत्तराखंड क्रिकेट टीम के सदस्य रह चुके हैं। प्रतिभावन के पिता रवि सेठी के अनुसार माहिम ने प्रतिभावन को टीम में खिलाने के लिए 10लाख रूपये रिश्वत मांगे थे। मांग पूरी ना किये जाने पर प्रतिभावन को 29मैच बाहर बैठकर रखा था।
सीएचयू पर खिलाडियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने उनसे पैसे लेकर टीम में शामिल करने और वित्तीय अनियमितताओं जैसे कहीं गंभीर आरोप लगे हैं। उत्तराखंड वैसे ही क्रिकेट विवादों में चल रहा है।

Share.
Leave A Reply