Demo

विकासनगर – जौनसार बावर के सीमांत त्यूणी तहसील से जुड़े सुदूरवर्तीय डिरनाड़ गांव के पास से बगीचे में स्थित एक बागवान की लकड़ी से बना दो मंजिला घर में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना बीते रात की बताई जा रही है।

यह भी पढ़े – Water Crisis: उत्‍तराखंड में बुरा हाल, गर्मियों से पहले ही पानी की किल्लत, लोग हुए परेशान

डिरनाड़ बस्ती क्षेत्र से करीब 700 मीटर दूर कथियान निवासी राजू खत्री का बगीचा है। बगीचे की चौकीदारी के लिए राजू खत्री ने गणेश नामक व्यक्ति को रखा था। बताया जा रहा है बुधवार रात को चौकीदार गणेश के साथ उसका दोस्त मोहनलाल भी छानी में ठहरा।

इस दौरान लकड़ी से निर्मित मकान के किचन से सुलगी आग की चिंगारी ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। लकड़ी से निर्मित मकान में लगी भीषण आग की चपेट में आने से चौकीदार और उसके दोस्त दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना से राजस्व पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

Share.
Leave A Reply