Demo

Uttarakhand से एक बड़ी खबर सामने आई है जैसे कि आप जानते हैं कि चारधाम यात्रा की शुरुआत से ही मौसम खराब है मंगलवार को चारधाम यात्रा मार्ग के कई जगहों पर भारी बारिश हुई । बता दें कि मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भी चारधाम यात्रा मार्ग पर बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार शासन और प्रशासन गंभीर है किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के इंतजाम किए जा रहे हैं स्थानीय प्रशासन को सतर्क करने के साथ ही राज्य आपदा मोचन बल को भी अलर्ट किया गया है बारिश के दौरान चारधाम यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक बाधित ना हो इसलिए प्रशासन स्तर पर अधीनस्थ विभागों को अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं।

बताया जा रहा है कि Rishikesh के उप जिला अधिकारी अपूर्वा पांडे के मुताबिक आपदा प्रबंधन को लेकर तहसील प्रशासन पूरी तरह से तैयार है Rishikesh में कंट्रोल रूम तैयार है जिसे जल्द ही सक्रिय कर दिया जाएगा जिला प्रशासन की तरफ से तहसील प्रशासन को विशेष आदेश दिए गए हैं परिवहन विभाग और पर्यटन विभाग समन्वय बनाकर काम कर रहे हैं वहीं, पिछले साल तक चारधाम यात्रा में SDRF की 32 टीमें तैनात रही थी कुछ समय पूर्व दो टीमें बनाई गई जिसके बाद यह संख्या 34 हो गई थी।

यह भी पढ़ें – *Dehradun के ZOO में होगा अब बाघ बाघिन का दीदार, जल्द देखने को मिलेगा Royal Bengal Tiger का जोड़ा।*

आपको बता दें कि चार धाम यात्रा और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए 5 टीमें और बढ़ाई गई हैं जिससे राज्य में SDRF की 39 टीमें हो गई है चंपावत मोरी घनसाली गैरसेंण में भी SDRF की टीम भी तैनात है मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सभी टीमों से अपने रेस्क्यू उपकरण के साथ अलर्ट रहने को कहा गया है मौसम विभाग ने बुधवार को रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली में बारिश ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।

Share.
Leave A Reply