इस वक्त की बड़ी खबर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने मंगलवार को हरिद्वार से सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। शाम पांच बजकर 20 मिनट पर यह ट्रेन हरिद्वार से गुजरात के बडोदरा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात के 14 स्टेशनों पर रुकेगी। यह जानकारी डीआरएम मुरादाबाद अजय नंदन की ओर से ट्वीट कर दी गई।
जी हाँ,ट्वीट के अनुसार यह ट्रेन चार जुलाई को सिर्फ एक फेरा ही लगाएगी। ट्रेन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के साथ वातानुकूलित कोच के अलावा स्लीपर और सामान्य कोच हैं। ट्रेन हरिद्वार, रुड़की, टपरी, मुज्जफरनगर, मेरठ शहर, गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, दाहोद, गोधरा और बडोदरा स्टेशन पर रुकेगी। डीआरएम मुरादाबाद अजय नंदन ने बताया, गर्मियों के दिनों यात्रियों की संख्या में हुए इजाफे को देखते हुए यह ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है।
बता दें की रेलवे प्रशासन की ओर से अकसर यात्रियों की संख्या बढ़ने पर स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है। रही बात देहरादून से इस ट्रेन का संचालन करने की तो दून रेलवे स्टेशन की क्षमता फुल यार्ड यानि 18-22 कोच ट्रेन के संचालन की न होने की वजह से इस ट्रेन का हरिद्वार से संचालन किया जा रहा है।
वहीं डोईवाला रेलवे स्टेशन के पास प्रेमनगर और चांदमारी फाटक पर लंबा जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि, कई बार एंबुलेंस फंसने से बीमार लोगों को भी मुश्किल हो रही है। इस संबंध में स्थानीय निवासी अजय ने रेलवे को ट्वीट किया तो डीआरएम मुरादाबाद की ओर से प्रतिक्रिया देते हुए लिखा गया कि संबंधित अधिकारी को समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया गया है।