हरिद्वार से एक के बाद एक जंगली जानवरों का शहरी एक इलाके में घुसने का दौर जारी है। हरिद्वार से एक खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक हरिद्वार की गणपति धाम फेस थ्री कॉलोनी में मगरमच्छ के घुसने की खबर सामने आई है।
यह भी पढ़े – टी 20वर्ल्ड कप 2022 के लिए ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए साबित होगा मजबूत हथियार, कप्तान रोहित भी हुए इसके फैन
रात के अंधेरे में कॉलोनी में मगरमच्छ घूमता हुआ देख लोगों के होश उड़ गए। स्थानीय लोगों ने जल्दबाजी में वन विभाग की टीम को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भी किसी तरह मगरमच्छ को रेस्क्यू किया और उसे जाल में पकड़कर बह रही गंगा नदी में छोड़ दिया।