Demo

बड़ी खबर कनखल थाना क्षेत्र से जहाँ एक दामाद ने अपनी सास के साथ मारपीट कर सिर फोड़ दिया। साले और पत्नी को भी हत्या करने की धमकी दी। साले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


दरअसल,पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओमप्रकाश मिश्रा निवासी रमा बिहार काॅलोनी जमालपुर कलां ने शिकायत देकर बताया कि सात सितंबर को वह घर पर नहीं था। इस बीच उसका बहनोई धनंजय पांडेय निवासी बजीरपुर थाना अशोकनगर दिल्ली अपने कुछ साथियों के साथ घर पर आया। यहां उसकी मां को अकेला देखकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और सिर फोड़ दिया।

यह भी पढ़े -*Uttarakhand :17सितंबर को गैरसैंण में होगा उत्तराखंड क्रांति दल का  22वां द्विवार्षिक महाधिवेशन,अध्यक्ष पद के लिए कठैत ने किया नामांकन*


बता दें की आरोप लगाया कि उसकी बहन के साथ भी मारपीट करता है। उसे भी हत्या करने की धमकी देता है। इसीलिए उसकी बहन मायके में ही रह रही है। आरोप है कि मारपीट के बाद हत्या करने की धमकी देते हुए निकल गया। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपी धनंजय पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Share.
Leave A Reply