खबर हरिद्वार से जहाँ ओम पुल घाट पर आयोजित दिव्य भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने खूब समा बांधा। कांवड़ यात्रियों के साथ ही हरिद्वारवासी और पुलिस और प्रशासनिक अमले ने भजन संध्या में खूब आनंद उठाया। एक के बाद एक प्रसिद्ध भजनों पर सभी के पांव थिरकते रहे।
जी हाँ, बता दें की देर शाम भजन संध्या का उद्घाटन मुख्यमंत्री धामी के साथ योग गुरु स्वामी रामदेव, दक्षेश्वर मंदिर के पीठाधीश्वर रविंद्रपुरी महाराज, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक आदेश चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद व अन्य ने फीता काटकर किया। इसमें पहुंचे मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध गायक और उनकी पूरी टीम का स्वागत किया।
दरअसल,कांवड़ मेला में पुलिस और प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भजनों का दौर शुरू हुआ तो देर रात तक जारी रहा। हंसराज रघुवंशी ने शिव समा रहे मुझमें और मैं धन्य हो रहा…, लागी लगन मेरे शंकरा, मेरा भोला है भंडारी, गंगा किनारे और शिव कैलाश के वासी आदि भजनों की प्रस्तुति कर खूब तालियां बटोरी। अंतराल में भजन गायक ने दर्शक श्रोताओं का भी साथ लिया। पूरा माहौल शिवमय हो गया।
यह भी पढ़े -*Big Breaking- शराबी बाप ने अपनी बेटी को उतारा मौत के घाट, मां के बारे में ना बताने पर पीट पीट कर की हत्या*
तो वहीं कांवड़ लेकर गंगाजल भरने आए यात्रियों ने भी इस भजन संध्या में शामिल होकर खूब आनंद लिया। कांवड़ यात्रियों के पांव थिरकते रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी व उनके बच्चे भी शामिल हुए। इस दौरान जिलाधिकारी, एसएसपी अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी क्राइम रेखा यादव, सीओ निहारिका सेमवाल, जूही मनराल, अनिल जोशी, इंस्पेक्टर कोतवाली भावना कैंथोला, ज्वालापुर इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा समेत बड़ी संख्या में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।