गंगा में गाड़ी उतारकर हुड़दंग करना पड़ा भारी
गंगा नदी में वाली गाड़ी धोने वालों को हरिद्वार पुलिस ने सिखाया अच्छा सबक कार की सीज
गुड दंगों का ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस एक्ट में काटा चालान
गंगा की मर्यादा बनाए रखने के लिए सभी की जिम्मेदारी है, उसकी मर्यादा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं एसएसपी।
कोतवाली नगर
ऑपरेशन मर्यादा के चलते नीलधारा नदी में कार धोने पर मर्यादा भंग करने वाले 10 व्यक्तियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के साथ ही वाहन को भी शीश कर लिया गया।
चौकी रोड़ीबेलवाला कोतवाली नगर पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के चलते कार्रवाई करते हुए चंडी चौक के निकट नीलधारा नदी में हुड़दंग जो द्वारा अपने थार कार को नदी के बीचो-बीच उतार कर सेल्फी लेकर शोर-शराबा कर मां गंगा की मर्यादा को भंग किया जा रहा था
इस पर पुलिस टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिनियम के तहत चालान करते हुए थार गाड़ी को चौकी लाकर सीज किया गया। अभी लोगों को ऑपरेशन मर्यादा का पालन करते हुए यह चेतावनी दी गई कि देवभूमि में आना है तो मर्यादाओं का पालन करना होगा।