एक तरफ लोगों के घरों में शिवरात्रि की तैयारियां चल रही है। जिसमें लोग भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं और कई महिलाएं व्रत रखती हैं। तो इसी शिवरात्रि के बीच आज रुद्रप्रयाग से बहुत अच्छी और बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर के अनुसार बताया जा रहा है की 6 मई प्रातः 6 बजकर 25 मिनट पर भक्तों के लिए खोले जायेंगे भगवान Kedarnath के कपाट। बता दे की Kedarnath के कपाट खोलने की तिथि आज शीतकालीन गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में घोषित की गयी।
जानिए शीतकालीन गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर से कब होगी रवाना Kedarnath की डोली और कौन-कौन से पूजारी किए गए इस वर्ष नियुक्त।
बता दे कि 2 मई को शीतकालीन गद्दीस्थल ओमकारेश्वर मंदिर से रवाना होगी केदारनाथ की डोली और फिर 4 को गौरीकुंड और पांच को करेगी Kedarnath में रात्री प्रवास। तो वही, इस साल धाम में पूजाओं के लिए नियुक्त किए गए पुजारी-
यह भी पढ़े- बड़ी खबर- फिरसे जेल जाएगा Ram Rahim, खत्म हो गई है फरलो,इस दिन होगी जेल वापसी
1- एम टी गंगाधर लिंग – केदारनाथ धाम।
2- शिवशंकर लिंग – मद्महेश्वर मंदिर।
3- शिव लिंग- ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ
4- शशिधर लिंग – विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी
5- बागेश लिंग अतिरिक्त पुजारी।
वही आज से Kedarnath की यात्रा की तैयारियां भी हुई शुरू।
सभी को दून प्राइम न्यूज़ की तरफ से शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं, भगवान भोलेनाथ आपकी हर ख्वाहिश को पूरी करें।