Doon Prime News
uttarakhand

उत्तराखंड में मतदाता सूची का किया गया अंतिम प्रकाशन,वोटर की संख्या में आया उछाल,82हजार नए मतदाता बने

बड़ी खबर इस वक्त की उत्तराखंड में ढाई माह में 82 हजार नए मतदाता बन गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से मतदाता सूची के प्रकाशन में यह तथ्य सामने आया। अच्छी खबर यह भी है कि किसी भी पर्वतीय या मैदानी जिले में मतदाताओं की संख्या में गिरावट नहीं आई है।


आपको बता दें की शुक्रवार को संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह ने मतदाता सूची का प्रकाशन करते हुए सभी आंकड़े सामने रखे। उन्होंने बताया कि नवंबर माह में प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 80 लाख 85 हजार 488 थी जो कि 27 जनवरी तक बढ़कर 81 लाख 67 हजार 568 पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में सकारात्मक तौर पर मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है। इस मौके पर सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तुदास भी मौजूद रहे।


वहीं संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह ने बताया कि नौ नवंबर से आठ दिसंबर 2022 के बीच चले विशेष अभियान में कुल एक लाख 34 हजार 461 नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, मृत्यु आदि विभिन्न कारणों से 52 हजार 381 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए। सबसे ज्यादा 23,128 मतदाता ऊधमसिंह नगर में जुड़े हैं। जबकि अल्मोड़ा में 7671, चमोली में 5373, रुद्रप्रयाग में 4334, टिहरी में 8407, देहरादून में 20219, हरिद्वार में 20127, पौड़ी में 11074, पिथौरागढ़ में 4484, बागेश्वर में 2283, अल्मोड़ा में 3808, चंपावत में 2942, नैनीताल में 15024 नए मतदाता जुड़े हैं। सबसे ज्यादा 12073 नाम देहरादून में हटे हैं।

यह भी पढ़े –*IND vs NZ T20:पत्नी साक्षी के साथ रांची के इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचे धोनी, मैच का उठाया लुत्फ,स्टेडियम का नजारा देख आप भी जाएंगे चौंक*

जिला मतदाता नवंबर 2022 27जनवरी तक

उत्तरकाशी 2,36,211 2,40,832

चमोली 2,96,100 2,97,980

रुद्रप्रयाग 1,92,158 1,95,099

टिहरी 5,23,274 5,29,809

देहरादून 14,89,004 14,97,150

हरिद्वार 14,15,748 14,29,630

पौड़ी 5,70,190 5,73,941

पिथौरागढ़ 3,74,640 3,77,001

बागेश्वर 2,15,753 2,18,191

अल्मोड़ा 5,31,805 5,34,297

चंपावत 2,02,649 2,04,137

नैनीताल 7,65,260 7,76,252

यूएस नगर 12,72,696 12,93,249

कुल 80,85,48 81,67,568

Related posts

यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में ज़मानत के विरुद्ध हाई कोर्ट जाएगी उत्तराखंड एसटीएफ .

doonprimenews

चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, होटलों में Pre-Booking करने वालों को हो रहा है बेहद फायदा, इस टोल फ्री नंबर से लिजिए जानकारी।

doonprimenews

Uttarakhand News- देहरादून में गुलदार के हमले की दो घटनाएं होने के बाद पुलिस और वन विभाग भी चौकन्ना, प्रमुख वन संरक्षक ने ली सभी DFO की बैठक

doonprimenews

Leave a Comment