Uttarakhand Power Corporation Limited (UPCL) द्वारा प्रदेश के Government Departments से Electricity bill के 126 Crore 27 Lakh रुपये वसूल किए गए हैं। आपको बता दे की इसके लिए Managing Director Anil Kumar द्वारा Department wise nodal officer बनाकर वसूली का अभियान चलाया गया।
कई सालो से था बिजली का बिल बकाया
साथ ही आपको बता दे की UPCL MD Anil Kumar द्वारा यह भी बताया गया कि water corporation व water body ने 46 Crore 98 Lakh रुपये, Irrigation Department से 25 Crore, Street lights के 13 Crore 81 Lakh, अन्य सरकारी विभागों से 40 Crore 49 Lakh रुपये वसूल किए गए। जो की पिछले कई वर्षों से बकाया था।
इस तारीख से चलाया गया था वसूली का विशेष अभियान
वही, उन्होंने बताया कि अभी भी Street lights के 51 Crore 19 Lakh रुपये, Education Department के 13 Crore 35 Lakh और अन्य सरकारी विभागों के 61 Crore 52 Lakh रुपये बकाया हैं। MD के मुताबिक कहा गया की, Chief Minister Pushkar Singh Dhami और Chief Secretary Dr. SS Sandhu के निर्देशों के तहत 22 July से इस वसूली का विशेष अभियान चलाया गया था।
अभी UPCL को फिलहाल महंगी बिजली खरीद से राहत मिली हुई है। UPCL Management के मुताबिक वर्तमान में अनुमानित मांग 48.94 million units चल रही है, जिसके सापेक्ष 48.87 million units बिजली उपलब्ध हो रही है।