Uttarakhand से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की कई शहरों में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। वही जानकारी के मुताबिक बताया गया की, सुबह करीब 8:33 बजे राजधानी Dehradun, Uttarkashi, Barkot, Tehri और Mussoorie में लोगों ने भूकंप महसूस किया।
साथ ही वही यह भी बताया जा रहा है कि Uttarkashi में चिन्यालीसौड़ से 35 किलोमीटर दूर Tehri जनपद में जमीन से 5 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.7 मैग्नीट्यूड मापी गई। वही, आपको बता दें कि Uttarkashi में बीती दो October को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
साथ ही वही अगर Wadia Institute of Himalayan Geology के भूकंप विज्ञानियों की मानें तो Uttarakhand भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। कहा गया की Uttarakhand का ज्यादातर इलाका भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में हैं।