Uttrakhand से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के अनुसार बताया गया है कि माननीय मुख्यमंत्री Uttrakhand से सरकार पुष्कर सिंह धामी द्वारा अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन, भण्डारण एवं अवैध परिवहन की सूचनाओं पर नियमित छापेमारी करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें – *पत्नि को था पति के अफेयर का शक, इसलिए 5 लोगों को हायर कर करवा दिया उसकी दोस्त का गैंगरेप।*
आपको बता दें कि उक्त के अनुपालन में तहसीलदार विकासनगर सोहन सिंह रांगड के नेतृत्व में राजस्व एवं खनन विभाग की टीम ने तहसील विकासनगर अंतर्गत सोरना नदी भाऊवाला रोड पर जांच के दौरान 02 ट्रैक्टर खनन सामग्री का परिवहन करते पाए गए जिन पर क्षमता से अधिक खनन सामग्री लदी थी। Driver से अभिलेख मांगने पर अभिलेख नहीं दिखा पाए , जिन्हें सीज कर दिया गया है। इसी प्रकार वैष्णवी धर्मकांटा विकासनगर पर अनुमति से अधिक खनन सामग्री पाई गई जो कि Uttrakhand खनिज (उप खनिज) नीति का उलंघन है। उक्त के विरूद्ध अर्थदण्ड की कार्यवाही गतिमान है।