देहरादून अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा सामने आया है। सूत्रों का कहना है कि एसआईटी ने इस मामले में पटवारी वैभव प्रताप की भूमिका संदिग्ध मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि लगातार ये मांग जनता की ओर से भी की जा रही थी कि हत्याकांड में पटवारी की भूमिका की जांच की जाए।
मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच के लिए आईपीएस रेणुका देवी की अगुवाई में एक एसआईटी टीम बनाई है। जो सबूतों को आपस मेजोड़कर जांच कर रही है। अब इस मामले में पटवारी की गिरफ्तारी की खबर है। जो उससे पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है।
सूत्रों के मुताबिक जल्द ही कुछ और बड़ी गिरफ्तारियां भी हो सकती है।
यह भी पढ़े – देहरादून: चिकित्सालय कोरोनेशन अस्पताल के फ्लश टैंक से मिला एक नवजात का शव ।
आपको बता दें कि राज्य सरकार लगातार इस मामले में कड़े एक्शन ले रही है।