Demo

बड़ी खबर,ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा तट के किनारे 8 मार्च को 35वां अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव शुरू होने जा रहा है। परमार्थ निकेतन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने बताया कि महोत्सव में 100 देशों के योग प्रशिक्षक और साधक प्रतिभाग करेंगे। राज्यपाल गुरमीत सिंह महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। योग महोत्सव के लिए अब तक 88 देशों के 1100 साधकों ने पंजीकरण कराया है।

यह भी पढ़े -*Vivo का रंग बदलने वाला स्मार्टफोन Vivo V27 Pro मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट के साथ*

यहाँ कर सकते हैं पंजीकरण


यदि आप भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करना चाहते हैं तो योग महोत्सव के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए Iyf international yoga festival मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं। यह प्ले स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है।


इसके अलावा iyf@internationalyoga festival.com, https://internationalyogafestival.org/register/ पर भी पंजीकरण करा सकते हैं।

Share.
Leave A Reply