राजधानी दून में एक बार फिर से जिला प्रशासन ने दिया स्कूल बंद करने का आदेश। आदेश देने के बाद मौसम एकदम साफ और चटख धूप खिल रही है। देर रात जारी स्कूल बंदी की सूचना कई स्कूल प्रबंधन परिजनों तक नहीं पहुँच सकी। लिहाजा कई परिजन अपने बच्चों को स्कूल लेकर पहुँच गए और और अपनी फजीहत करा कर वापस लौटे वहीं कई स्कूल प्रबंधन का स्टाफ भी पहुँच चुका था, जिसे सूचना नहीं मिली। लिहाजा वो स्कूल में ही रह गए।
यह भी पढ़े – *यहां मोमोज की प्लेट जमीन पर गिर जाने पर एक युवक ने की दूसरे युवक की हत्या , जानिए पूरा मामला
राजधानी दून में बीते शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा छुट्टी घोषित करने के बाद दिन में मौसम साफ रहा, जबकि स्कूल के बच्चे व परिजन बुरी तरह परेशान रहे। वहीं सोमवार का दिन भी जनता पर भारी बीता वैसे सोशल मीडिया पर कल से ही मीम्स शेयर किए जा रहे थे कि कल यदि स्कूल बंद रखने के आदेश जारी हुआ तो, इसका मतलब मौसम साफ रहेगा। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। बीते करीब 1 साल से ये सिलसिला जारी है। जिला प्रशासन भी एहतियात के तौर पर निर्णय लेता है ताकि किसी को कोई हानि ना पहुँचे। लेकिन ये भी संयोग है कि जिस दिन आदेश स्कूलों व परिजनों तक समय से पहुंचते नहीं और बारिश भी नहीं होती।