एक ओर दिल्ली में जहाँ जी -20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों- शोरों में हैं तो वहीं दूसरी तरफ जी-20 सम्मेलन के कारण दिल्ली में छुट्टियां होने से मसूरी पर्यटकों से गुलजार हो गई। शुक्रवार को बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचे। उधर, पर्यटकों के पहुंचने से शहर में जाम के हालात भी पैदा हो गए।
बता दें की मसूरी के होटलों में एडवांस बुकिंग भी हो चुकी हैं। मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने जानकारी दी कि शहर के बड़े होटल 80 फीसदी तक बुक हो चुके हैं। उधर, बारिश के चलते शहर में मौसम भी सुहावना हो गया है।