इस वक्त की बड़ी खबर उत्तराखंड के देहरादून से आ रही है जहां मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बता दें कि मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी को ध्यान में रखते हुए डीएम सोनिका ने आईआरएस सिस्टम से जुड़े हुए सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं साथ ही किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर कंट्रोल रूम से संपर्क साधने की बात कही है। सोनिका ने कहा कि सभी अधिकारी अपने तैनाती स्थल पर तैनात रहेंगे और फ़ोन को ऑन रखेंगे।
यह भी पढ़े –यहां देखिए Airtel Users के लिए 5G प्लान्स की कीमत, जानिए इनकी Launching डेट।*
आपको बता दे की पिछले हफ्ते शुक्रवार को हुई भारी बारिश के चलते सरखेत में बाढ़ आ गई थी तो वहीं रायपुर में सौंग नदी पर बना पुल बादल फटने के कारण टूट चुका था।जिसमें गाड़ियों के बहने की भी खबर मिली थी। अब इस तरह की घटनाओं पर समय रहते काबू करने के लिए प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है।