Demo

देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी नदी नालों के किनारे न जाने की दी सलाह।
उत्तराखंड मौसम विभाग ने देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दे दी है और यलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इसी दौरान गरज के साथ तेज बारिश के साथ कहीं कहीं ओलावृष्टि की आशंका भी जताई गई है। नदी नालों के किनारे न जाने की सलाह भी दी गई है। उत्तराखंड में मौसम के तेवर बदलने लगे हैं। धूप और कभी बादलों की आंख मिचोली के बीच देहरादून, नैनीताल के आस पास के क्षेत्रों में बौछार का दौर जारी हो गया है, लेकिन आज इसके और तेजी से आने के आसार हैं।

यह भी पढ़े – Superstar Singer 2: मोहम्मद फैज ने जीती विनर के ट्रॉफी, 15 लाख रुपए का मिला नकद पुरस्कार

भारी बारिश का येलो अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग के अनुसार देहरादून समेत सात जिलों मे भारी वर्षा की आशंका जतायी गयी है, जिसे लेकर यलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इसी दौरान नदी नालों की ओर न जाने की सलाह भी दी गई है।

Share.
Leave A Reply