आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा लोक सभा निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के सम्बन्ध मे सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।
यह भी पढें – दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों ने मेडिकल मे रचा इतिहास,एक साथ ट्रांसप्लांट कीं एक ही मरीज की दोनों किडनी
जिसके अनुपालन में सुरक्षा एंव शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत आम जनता मे सुरक्षा एवं विश्वास बनाये रखने के उद्देश्य से आज दिनाँक 18-03-2024 को थाना सहसपुर पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी विकासनगर के नेतृत्व में पुलिस/ पैरा मिलीट्री/ आईटीबीपी के अधि0/ कर्मचारी गणो के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत खुशहालपुर, सहसपुर, रामपुर, सिंहनीवाला, सभावाला, धर्मावाला आदि स्थानों पर मिश्रित आबादी तथा सवेंदनशील क्षेत्रों पर मार्च करते हुए अराजक तत्वों को कड़ा संदेश दिया, साथ ही आम जन से चुनावों में निर्भीक व निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।