Demo

राजधानी देहरादून से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि दो अभियुक्त द्वारा अधिक ब्याज का लालच देकर कंपनी में पैसा निवेश करने के नाम पर लोगो से की 50000000 रुपए (पांच करोड रूपये) की धोखाधड़ी। एक महिला एक पुरुष अभियुक्त गिरफ्तार।

बता दे की वादी Praveen Singh Gusain पुत्र Surat Singh निवासी 225 विशाल कॉलोनी बंजारावाला थाना पटेल नगर देहरादून द्वारा दिनांक 02/09/2021 को थाना विकासनगर पर लिखित तहरीर देकर बाबत अभियुक्त गणों द्वारा शिकायतकर्ता व अन्य व्यक्तियों को अपनी कंपनियों में पैसा निवेश करने पर अधिक ब्याज सहित पैसा वापस करने का लालच मे बहलाना फुसलाना व दो – तीन माह तक व्यक्तियों को लाभ देकर पैसा देना बंद करना व करीब 05 करोड रुपए लेकर भाग जाना के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या- 392/21 धारा 420 406 120 बी आईपीसी बनाम शाशा शुभम गुप्ता आदि पंजीकृत कराया गया।

अभियोग की विवेचना निरीक्षक  महेश्वर प्रसाद पूर्वाल STF देहरादून द्वारा संपादित की जा रही है, अभियोग में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु STF टीम द्वारा सर्विलांस की मदद ली गई एवं मुखबीर मामूर किये गए अभियोग से संबंधित अभियुक्त गणों की लोकेशन तेलंगाना में होने की सूचना पर उच्च अधिकारी गणों से अनुमति प्राप्त कर पुलिस टीम तत्काल हैदराबाद तेलंगाना रवाना हुई।

अभियोग से संबंधित वांछित अभियुक्त कैलाश खत्री एवं शताक्षी शुभम को दिनांक 01/03/2022 को पार्क ग्रीन होटल अमीरपेट से गिरफ्तार किया गया तथा अभियोग में धारा 467 468 471 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई अभियुक्त गणों का नामीपाली एसीसीएम  कोर्ट हैदराबाद से ट्रांजिस्ट रिमांड प्राप्त किया गया आज अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय विकासनगर देहरादून में पेश किया जा रहा हैं।

यह भी पढ़े- Dehradun Breaking- शास्त्रधारा लॉ कॉलेज के पास  छात्रा को छात्र ने मारी गोली।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

01- कैलाश खत्री पुत्र प्रेम सिंह निवासी B4 ट्विंकल अपार्टमेंट लोखंडवाला वेस्ट थाना ओशिवारा मुंबई आजाद नगर

02- शताक्षी शुभम पुत्री अमरीश कुमार निवासी उपरोक्त

Share.
Leave A Reply