इस वक़्त की बड़ी खबर उत्तराखंड के देहरादून से आ रही है जहाँ मसूरी और सहस्त्रधारा क्षेत्र में भारी बारिश के अलर्ट के चलते विद्यालयों में अवकाश का आदेश जारी किया था।
आपको बता दें की जारी आदेश में यह लिखा गया था की, “खंड शिक्षा अधिकारी सहसपुर ,रायपुर / उप शिक्षा अधिकारी सहसपुर ,रायपुर*… अवगत कराना है की *मसूरी, सहस्त्रधारा क्षेत्र में भारी वर्षा के अलर्ट को दृष्टिगत* रखते हुए मुझे यह कहने का निदेश हुआ हैं कि कल दिनांक 02-09-2022 को मसूरी/ सहस्त्रधारा क्षेत्र से लगे हुए समस्त विदयालयो को छात्र छात्राओ के सुरक्षा के दृष्टिगत बंद रखा जाएगा…
अतः उक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि उक्त सूचना से अपने अधीनस्थ कक्षा 1 से 12 तक के राजकीय, अशासकीय एवं निजी विदयालयों को अवगत कराना सुनिश्चित करें… डॉ मुकुल कुमार सती मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून।
यह भी पढ़ें -*उत्तराखंड फिर हुआ शरमसार बॉस ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही ऑफिस की महिला कर्मचारी के साथ किया गैंगरेप*
लेकिन मुख्य बात जो है वह यह है की देर रात जारी हुआ आदेश सुबह तक कई स्कूलों में नहीं पहुंचा।जिसके चलते कई विद्यालयों में बच्चे पहुँच गए।