Demo

Dehradun दिनांक 16 मई 2022 (जि.सू.का), जनपद में शराब की दुकानों पर हो रही Over Rating की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ R Rajesh Kumar ने जिला आबकारी अधिकारी Dehradun को शराब की दुकानों पर Over Rating रोकने हेतु निर्देश दिए गए है।

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन आबकारी विभाग की टीम द्वारा विदेशी शराब की दुकान Kavli Road, GMS Road, Transport Nagar, एवं बियर की दुकान सुभाष नगर में निरीक्षण किया गया इन दुकानों पर Over Rating पाए जाने पर सभी चारों दुकानों का चालान किया गया।

यह भी पढ़े- dehradun breaking: बचपन से साथ रह रहे भांजों ने किया अपने ही मामा का कत्ल,कारण जानकर हो जायेंगे हैरान।

जिला अधिकारी डॉ0 R Rajesh Kumar ने जनपद में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सभी आबकारी निरीक्षकों से अपने-अपने क्षेत्रों में शराब की दुकानों का नियमित निरीक्षण करने तथा अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

Share.
Leave A Reply