Demo

खबर उच्च शिक्षण संस्थानों में स्नातक स्तरीय प्रवेश प्रक्रिया के उपरांत समर्थ पोर्टल पर पंजीकृत प्रत्येक छात्र-छात्रा को डिजिटल पहचान पत्र दिए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही समर्थ पोर्टल पर स्टूडेंट लाइफ साइकल मॉड्यूल शुरू कर दिया गया है। इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को विवि एवं महाविद्यालयों की तमाम शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ऑनलाइन मिलेगी।


बता दें की नये मॉड्यूल के माध्यम से छात्र-छात्राओं को एक क्लिक पर सभी सूचनाएं मिलेंगी। ‘स्टूडेंट लाइफ साइकल मॉड्यूल’ के अंतर्गत पंजीकृत छात्र स्टूडेंट लॉगिन क्रेडेंशियल के माध्यम से अपनी समस्त शैक्षणिक उपलब्धियों से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे साथ ही वह अपने क्रेडिट स्कोर, परीक्षा परिणाम भी ऑनलाइन देख सकेंगे।


इतना ही नहीं इसके अलावा स्टूडेंट लाइफ साइकल मॉड्यूल पर एग्जाम फार्म, एडमिट कार्ड सहित परीक्षा व प्रवेश संबंधी तमाम सूचनाएं छात्रों को समय पर मिलेंगी। मॉड्यूल के माध्यम से नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को प्रवेश के तुरंत बाद विवि नामांकन संख्या भी उपलब्ध कर दी गई है। जबकि इससे पहले छात्र-छात्राओं को नामांकन संख्या परीक्षा फार्म भरने के उपरांत ही मिल पाती थी।

यह भी पढ़े –*Rishikesh :लम्बे समय का इंतजार हुआ समाप्त, पर्यटकों ने रिवर राफ्टिंग का लिया आनंद,शनिवार को पर्यटन विभाग से मिली हरी झंडी*


समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण एवं सार्थक पहल है। छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक साबित होगी। उन्हें समय से शिक्षण संबंधी पूरी जानकारी मिलेगी। – डॉ. धन सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री

Share.
Leave A Reply