Doon Prime News
dehradun

Dehradun Breaking : देहरादून में यहां मारपीट के कारण गई युवक की जान, खाना खाने गया था युवक,

Dehradun

दिनांक 14.5.2022 को वादी Narendra Gunsai पुत्र Madan Singh Gunsai निवासी आदर्श कॉलोनी नेहरूग्राम थाना Raipur Dehradun द्वारा थाना कैंट पर सूचना अंकित कराई कि दिनांक 8/9.5.22 की रात्रि को उसके भाई धीरेंद्र गुसाईं व उसके दोस्त चंदन थापा के साथ डाकरा स्थित कुछ लडको द्वारा मारपीट की गई थी, जिस कारण धीरेंद्र गुसाईं की अगले दिन रिंग रोड पेट्रोल पंप के पास मृत्यु हो गई।

वही सूचना पर थाना कैंट Dehradun पर मु0अ0सं0 77/22 धारा 304,323 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि दिनांक 8/9.5.22 की रात्रि डाकरा स्थित चाट वाली गली में मृतक धीरेंद्र गुसाईं अपने साथी चंदन थापा के साथ अपने परिचित के यहां खाना खाने आया था तथा वहा पर परिचित के नाती अनिकेत, व अन्य शंकर थापा व सागर थापा के साथ कहासुनी व मारपीट हुई। मारपीट के दौरान धीरेंद्र गुसाईं एवं चंदन थापा घायल हो गए जिन्हें दून अस्पताल उपचार हेतु 108 के माध्यम से भेजा गया।

उपचार के उपरांत दोनों व्यक्ति अगले दिन वापस अपने घर चले गए। दिनांक 9.05.2022 की रात्रि धीरेंद्र गोसाई किसी काम से घर से बाहर निकला जो पेट्रोल पंप रिंग रोड के पास अचानक गिरकर बेहोश हो गया जिसे रायपुर पुलिस द्वारा 108 के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा धीरेंद्र गोसाई को मृत घोषित किया गया। पंचायतनामा की कारवाही होने के बाद व पीएम रिपोर्ट के आधार पर मृतक धीरेंद्र गोसाई की मृत्यु चोटों के कारण होनी पाई गई। दिनांक 16.5.2022 को घटना में शामिल तीनों अभियुक्त जिनके द्वारा मृतक एवं उसके साथी के साथ मारपीट की गई थी को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें आज समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

नाम पता अभियुक्त

1.अनिकेत मान पुत्र संजीव कुमार मान निवासी लांघा रोड बरोटीवाला विकास नगर थाना विकासनगर देहरादून।

  1. सागर थापा पुत्र संजय थापा निवासी कन्या पाठशाला के पास शिव मूर्ति चौक बकरा बाजार थाना कैंट देहरादून।
    3.शंकर थापा पुत्र संजय थापा निवासी उपरोक्त थाना कैंट जनपद देहरादून।

मृतक
धीरेंद्र गुसाईं पुत्र मदन सिंह गोसाई निवासी आदर्श कॉलोनी नेहरूग्राम थाना रायपुर देहरादून

यह भी पढ़े- स्टेज पर जयमाला की तैयारी के दौरान दूल्हे को लगी गोली, शादी में मची अफरा-तफरी का माहौल।

पुलिस टीम

  1. सुश्री पल्लवी त्यागी क्षेत्राधिकारी मसूरी
  2. श्री शंकर सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक कैंट
  3. राकेश शाह वरिष्ठ उपनिरीक्षक कैंट
  4. उप निo पंकज महिपाल चौकी प्रभारी सर्किट हाउस
    5.कॉन्स् मदन कन्याल
    6.कांस् विशाल

Related posts

यात्रियों से ज्यादा वसूली करना पड़ा भारी, रोडवेज बस कंडक्टर सस्पेंड

doonprimenews

Dehradun :मृत मिले दंपती के मामले में हुआ नया खुलासा, मरने से पहले अनम ने बनाया था वीडियो, बताई थी भाई की सच्चाई

doonprimenews

कांग्रेस स्क्रिनिंग कमेटी की दूसरी बैठक, प्रत्याशियों के नामों पर होगी चर्चा

doonprimenews

Leave a Comment