Demo

देहरादून से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की दो बहने खेलते समय नाली में बह गई।

बता दे की देहरादून में भारी बारिश के कारण उफनते नाले की चपेट में आने से दो सगी बहन लापता हो गई। वही, खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि दोनों खेलते समय रपट गए।

वही, मिली जानकारी के मुताबिक Raipur के अंबाला चला इलाके में तेज बारिश के बाद बरसाती नाला उफान पर था। कहा जा रहा है की दो सगी बहने Khushi 8 वर्ष और Rachna 6 वर्ष घर के पास ही खेल रही थी। ठीक उसी दौरान वो खेलते-खेलते सड़क के पार चली गई और बारिश के उफनते नाले में दोनों फिसल कर गिर पड़ी और लापता हो गई।

यह भी पढ़े- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने करी ऐसी घोषणा, आम आदमी को लगने वाला एक बार फिर झटका

वही, बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों के पिता इलाके में मजदूरी का काम करते हैं। साथ ही सुचना मिलते ही Police और SDRF की Team मौके पर पहुंची और बच्चियों को तलाश कर रही है।

Share.
Leave A Reply