देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस( Congress) नेता दीपिका पांडे सिंह(Deepika Pandey Singh) ने रविवार(Sunday) को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, सह-प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने हार की जिम्मेदारी लेते हुए बताया कि मैंने उत्तराखंड(Uttarakhand) के सह-प्रभारी के राष्ट्रीय सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी की सेवा करने का अवसर दिए जाने के लिए कांग्रेस आलाकमान का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़े –बड़ी खबर- ITBP के ट्रेनी कमांडो की हुई मौत, जानिए क्या है मौत के पीछे का कारण।
इसी के साथ उन्होंने बताया कि मुझे राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं नेतृत्व को धन्यवाद देती हूं। कांग्रेस(Congress), जो उत्तराखंड(Uttarakhand) में सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही थी, केवल 19 सीटें जीतने में सफल रही, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 47 सीटों के साथ राज्य में लगातार दूसरी बार सत्ता बरकरार रखी।