उत्तराखंड से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है की राजधानी देहरादून के कर्जन रोड स्थित एक Private School में एक चौथी क्लास की छात्रा के Corona Positive मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। बता दे की जिसके चलते आनन-फानन में शनिवार को School को बंद करवा दिया गया है। हालांकि, राहत की बात तो यह रही कि छात्रा तीन दिन से School नहीं आ रही थीं।
यह भी पढ़े- UPI Payment करते वक्त रखिए इन बातों का ध्यान, वरना हो सकता है आपका अकाउंट खाली
बता दे की ऐसे में अन्य बच्चों में संक्रमण की आशंका कम है। दरहसल वही सोमवार को पूरी स्थिति का जायजा लेने के बाद सबकुछ सही सलामत देखते हुए School खोलने पर निर्णय लिया जायेगा। तो वही School मैनेजमेंट द्वारा बताया गया कि शुक्रवार शाम को छात्रा के परिवार वालो ने फोन पर उसके Corona Positive होने की सुचना दी। जिसके बाद हमने तुरंत ही इस बात की सुचना जिलाधिकारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी को दी। उनके निर्देश पर शनिवार को बच्चों की छुट्टी कर दी गई।