Demo

खबर उत्तराखंड से जहाँ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान नियम 58 में जब विपक्ष कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा था, उस कार्यवाही के फेसबुक लाइव प्रसारण में बेरोजगारों के सवाल तैर रहे थे। वे सरकार से पूछ रहे थे कि उनकी नियुक्तियां कब होंगी।


जी हाँ, बता दें की सदन में गरमा रहे कानून व्यवस्था के मुद्दे पर फॉलोअर्स के कोई कमेंट नहीं थे। उनकी दिलचस्पी यह जानने में दिखी कि विपक्ष रोजगार के मसले पर उनके पक्ष को कितनी मजबूती से पेश करेगा या सरकार का की इस बात को लेकर क्या प्रतिक्रिया रहेगी । अधिकांश बेरोजगार यह जानने के इच्छुक हैं कि जिन परीक्षाओं के नतीजे घोषित होने हैं, उन पर सरकार क्या निर्णय लेने जा रही है। अधिकांश बेरोजगार पूछ रहे हैं कि सरकार नई भर्तियां कब तक खोलेगी।

यह भी पढ़े -*कांग्रेस के एक विधायक ने सदन में आत्महत्या करने की दी धमकी, जानिए क्या है कारण*


मुख्यमंत्री जी सिंचाई विभाग में रिक्त 228 कनिष्ठ अभियंताओं के पदों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की कृपा करें। –गौरव दत्त


मुख्यमंत्री जी हमें आप पर पूर्ण विश्वास है। आप अपने बेटे-बेटियों के साथ न्याय करेंगे। वीडियो और वीपीडीओ में सभी मेहनती और ईमानदारी से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देंगे। – अनिल नौटियाल


मुख्यमंत्री जी आप हमारे अभिभावक हैं। कृपया स्नातक स्तरीय परीक्षा में सफल मेहनती अभ्यर्थियों की नियुक्ति करें। –प्रवीण असवाल

Share.
Leave A Reply