खबर उत्तराखंड से है जहाँ देहरादून में मसूरी रोड पर कोलूखेत में टोल टैक्स के पास दिल्ली का एक युवक खाई में गिर गया। लोगों ने आनन फानन इसकी सूचना सिटी कंट्रोल रूम को दी। वहां से एसडीआरएफ को हादसे की जानकारी दी गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा तो युवक विपुल पुत्र पन्ना लाल निवासी जनकपुरी, नई दिल्ली 100 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था।
यह भी पढ़े -*YouTube Shorts- अगर आप भी होना चाहते है मालामाल तो जान लें Youtube shorts का बस ये नया अपडेट*
बता दें की रेस्क्यू टीम के मुख्य आरक्षी विजेंद्र कुड़ियाल के नेतृत्व में एसडीआरएफ के जवान तुरंत रस्सों के सहारे खाई में उतरे और युवक को वहां से बाहर निकाला। इसके बाद टीम ने युवक को एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा। डाक्टरों का कहना है कि युवक की हालत अब ठीक है। टीम का कहना है कि हादसा कैसे और कब हुआ इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।