Doon Prime News
dehradun

बन्द घरों में चोरी करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बन्द घरों में चोरी करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को  पुलिस ने किया गिरफ्तार

 हरीशचन्द्र पुत्र रामनाथ निवासी गढवाली कॉलोनी लेन न0- 07 नेहरुग्राम रायपुर जिला देहरादून ने थाना रायपुर पर आकर लिखित तहरीर दी की दिनाक 01-01-2022 को सांय 04:30 बजे वादी का पुत्र नवनीत कुमार व पुत्रवधु चेताली पत्नी नवनीत कुमार डोईवाला गुरुद्वारा गये हुये थे जिसके बाद दोनो सायं 07:30 बजे के आस-पास घर लौट कर आये।  घर आने के बाद कमरे की आलमारी देखी तो उसका लॉकर खुला हुआ था तथा उसमें रखी जेवरात की पोटली गायब थी। उनके द्वारा अपने किरायेदार राहुल, कमल, अरविन्द एंव पडोस में रहने वाले शुभम नाम के युवकों द्वारा मिली-भगत कर घटना को अंजाम देने का सन्देह जाहिर किया गया। जिसके आधार पर थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 :11/2022 धारा 454/380 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।

यह भी पढ़े –   ऋषिकेश में हुआ दर्दनाक हादसा, ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर

पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही :- घटना के अनावरण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कडे निर्देश जारी किये गये, जिसके क्रम मे सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक नगर एवं अनिल जोशी, क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी देहरादून के दिशा-निर्देश मे थाना प्रभारी रायपुर अमरजीत सिंह द्वारा गठित टीमो का नेतृत्व करते हुये वादी द्वारा सन्देह जाहिर किये गये युवको को थाना हाजा पर तलब कर घटना के सम्बंध में कडी पूछताछ की गई किन्तु कोई सुराग हाथ ना लगने एवं उक्त युवकों की घटना में संलिप्तता ना पाये जाने पर युवको को थाना हाजा से परिजनों के सुपुर्द कर वापस भेजा गया। तदोपरान्त घटनास्थल/वादी के घर के आस-पास गली, रास्तों, दुकानों आदि में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिनांक : 01-01-2022 को घटना के समय एक स्प्लेंडर बाइक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए दिखायी दिये जिनका घटनास्थल पर आने जाने का रुट ट्रैक किया गया एवं सम्पूर्ण मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरो का गहन अवलोकन किया गया, संदिग्धों के सीसीटीवी स प्राप्त फोटोग्राफ्स आदि लेकर मुखबिरान को तलब कर घटना के संबंध में जानकारी देकर व सीसीटीवी से प्राप्त हुलिये की फोटोग्राफ दिखाकर अज्ञात अभियुक्तों की तलाश एवं जानकारी हेतु मुखबिरान को अवगत/निर्देशित कर रवाना किया गया एवं पुलिस टीमों को पतारसी-सुरागरसी में मामूर किया गया। दिनाँक 05-01-2022 को समय 18.00 बजे पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान स्पोर्ट्स कॉलेज/महाराणा प्रताप स्टेडियम के पीछे से जाने वाले रास्ते पर क्रिकेट स्टेडियम की ब्रॉडवाल के लगते हुए रास्ते के पास मोड से तीन लड़कों को रायपुर खादर जंगल की तरफ से आते हुए मय स्प्लेंडर बाइक सं0 : यूके-07-एजे-7023 मय चोरी के माल जेवरात आदि सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Related posts

Doiwala :क्रिप्टो में ट्रेडिंग करते करते इस्लाम का कट्टर समर्थक बना युवक,पिता के टोकने पर मारपीट पर उतरा

doonprimenews

Dehradun :महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध दून पुलिस,शराब पीकर महिला के साथ मारपीट करने वाले पति और जेठ को किया गिरफ्तार

doonprimenews

गदरपुर में ईडी ने मारा छापा, एनएच -74घोटाले के आरोपी को गिरफ्तार कर देहरादून के लिए रवाना हुई टीम

doonprimenews

Leave a Comment