ऋषिकेशः मुनि की रेती थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 800 ग्राम चरस बरामद हुई है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
मुनि की रेती थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ढालवाला से एक युवक को 800 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि आरोपी की पहचान विपुल चौहान पुत्र राजीव चौहान, निवासी विकास नगर, जिला देहरादून के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
यह भी पढ़े – कालाढूंगी के तेज पत्ते की महक विदेशों तक पहुंची, दालचीनी से भी बढ़ी किसानों की आय
फिलहाल, आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. युवक के पास से बरामद चरस की कीमत 80 हजार रुपए आंकी गई है. आरोपी को पकड़ने वाली टीम में ढालवाला चौकी प्रभारी सचिन पुंडीर, एसओजी के कॉन्स्टेबल विकास सैनी गिरीश सिंह शामिल रहे.