Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand में यहां हुआ खतरनाक हादसा, खाई में गिरा वाहन।

आपको तो पता ही है कि सड़क हादसों की दृष्टि से Uttarakhand राज्य हमेशा से संवेदनशील रहा है। जहां के टेढ़ी-मेढ़ी पहाड़ी रास्तों में लगातार सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। Uttarakhand एक ऐसा राज्य है जहां रोज एक नई दुर्घटना की खबर सामने आ ही जाती है। तो ऐसी एक खबर नैनीताल कालाढूंगी मार्ग बजून के पास से आ रही है। जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि देर रात एक बहन UK07 ta 4053 नंबर का बजून मार्ग पर एक खाई में जा गिरा।

बता दें कि नैनीताल कालाढूंगी मार्ग बजून के पास एक वाहन के देर रात खाई में गिरने से वाहन चालक घायल हो गया। पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत के बाद चालक को वाहन से बाहर निकालकर उपचार के लिए राजकीय बी डी पांडे अस्पताल भेजा गया। वही बता दे कि वाहन के खाई में गिरने से बड़ी घटना हो सकती थी लेकिन एक पेड़ के सहारे टिक जाने के कारण बड़ी घटना होने से बच गई।

यह भी पढ़े- Dehradun में यहां बिल्डिंग में लग गई भीषण आग, देखिए वीडियो।

वहीं, पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और तुरंत अलबत्ता गहरी खाई से वाहन चालक हेम चंद्र निवासी बजून को घायल अवस्था में खाई से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और अस्पताल भिजवाया गया।

Related posts

Uttarakhand roadways की बसों को नहीं मिलेगी दिल्ली में एंट्री, ये है कारण

doonprimenews

Uttarakhand Weather Update- उत्तराखंड वासियों के लिए खुशखबरी, गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में हो सकती है बारिश

doonprimenews

उत्तरकाशी मे रसोई गैस सिलिंडर में आग लगने से हुआ हादसा,भीषण आग फैलने के कारण चपेट में आए आठ मकान

doonprimenews

Leave a Comment