Demo


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली दौरे पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड आपदा से जूझ रहा है और मुख्यमंत्री चुनावी बैठक में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को दिल्ली में प्रदेश के हालातों पर चर्चा करते हुए अलग आर्थिक पैकेज की मांग करनी चाहिए थी. लेकिन वे चुनावी बैठक में दिल्ली चले गए, जिससे भाजपा का असली चेहरा उजागर होता है.

माहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी को दिल्ली में उत्तराखंड के लोगों के लिए काम करना चाहिए था, लेकिन वे चुनावी बैठक में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि इससे भाजपा का असली चेहरा उजागर होता है कि भाजपा उत्तराखंड के लोगों की नहीं, बल्कि अपनी ही पार्टी की चिंता करती है.

यह भी पढ़े  – Technical Fault in IRCTC Website:  IRCTC की वेबसाइट हुई ठप, ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पा रहे लोग, रेलवे ने दिया ये अपडेट

माहरा ने कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड के लोगों के लिए काम करेगी और उत्तराखंड को एक विकसित राज्य बना कर रखेगी.

Share.
Leave A Reply