लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को झबरेड़ा पहुंचे। जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम ने भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।
सीएम धामी ने कहा मुझे विश्वास है कि इस चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस पार्टी को वोट की चोट से सबक सिखाने का कार्य करेगी।
यह भी पढ़े: कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए मुक्केबाज विजेंदर सिंह , कांग्रेस के टिकट पर लड़े थे 2019 का चुनाव
सीएम ने कहा प्रदेश की चुनावी जनसभाओं में उमड़ रहा जनसैलाब इस बात को परिलक्षित करता है कि इस लोकसभा चुनाव में डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता की विश्वासरूपी मुहर लगने जा रही है।