Demo

Uttarakhand News- उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां हम आपको सूत्रों के मुताबिक बताने जा रहे हैं कि PM से मुलाकात के दौरान CM Dhami ने पर्यटन, सड़क, बिजली समेत कई मुद्दों पर की चर्चा।

बता दे की इन दिनों CM Pushkar Singh Dhami दिल्ली (Delhi) के दौरे पर हैं। गुरुवार को CM ने PM Modi से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने PM को बागेश्वर (Bageshwar) के प्रसिद्ध ताम्र शिल्प पर आधारित उत्पाद भेंट किए। साथ ही Global Investors Summit–2023 के दौरान निवेश की ग्राउंडिंग के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। वहीं, सहकारिता से जुड़े सभी सदस्यों के परिवारों की आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में सुरक्षा के दृष्टिगत Cooperative Farmer Samriddhi Card Scheme (NaMo Cooperative Armor Card) प्रारंभ करने के विषय में आदरणीय Prime Minister जी को अवगत कराया।

Share.
Leave A Reply