उत्तराखंड में आज कई दौर की तेज बारिश के आसार हैं, जिनके चलते मौसम विभाग ने विभिन्न जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसी बीच, उत्तरकाशी जिले के नाकुरी गाड़ के बरसाली क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान की खबर सामने आई है। इस घटना के कारण ग्रामसभा सिंगोट, मांगली सेरा, और बरसाली के किसानों को भारी क्षति हुई है। यहां कई घरों, शौचालयों, और छानियों को नुकसान पहुंचा है, जबकि गांव की सुरक्षा दीवार बह जाने से खतरा बढ़ गया है। सिंचाई विभाग और लघु सिंचाई विभाग की नहरें भी बाढ़ में बह जाने से सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो गई है।इसके अतिरिक्त, राज्य में 131 मार्ग बंद हैं, जिसमें पिथौरागढ़ और चमोली जिले सबसे अधिक प्रभावित हैं। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत, नैनीताल, और ऊधमसिंह नगर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में भी तेज गर्जन के साथ बारिश की संभावना है।
यह भी पढें- सीएम धामी कल धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचेंगे, कांवड़ियों पर करेगे पुष्प वर्षा , सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम