Demo

धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ यात्रा अपने चरम पर पहुंच चुकी है और डाक कांवड़ियों का विशाल हुजूम उमड़ने लगा है। हाईवे से लेकर शहर के भीतर तक कांवड़ियों के दोपहिया वाहनों और डीजे की गूंज हर जगह सुनाई दे रही है। इस महत्वपूर्ण अवसर को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को उच्चतम स्तर पर रखा गया है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को हरिद्वार दौरे पर पहुंचेंगे, जहां वह कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके। हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के चलते श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है और सुरक्षा बल लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

यह भी पढें- कृषि मंत्री गणेश जोशी की केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात, एनसीओएल खरीदेगा उत्तराखंड के जैविक उत्पाद, किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास

Share.
Leave A Reply