खबर,बदरीनाथ के दर्शन कर लौट रहे राजस्थान के यात्रियों की बस अनियंत्रित होकर पुश्ते पर लटक गई। बस में 28 यात्री सवार थे। गनीमत रही बस पुश्ते पर लटक गई और खाई में गिरने से बच गई। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
जी हाँ शनिवार को राजस्थान के यात्री बदरीनाथ के दर्शन कर लौट रहे थे कि लामबगड़ से आगे जेपी बैराज के पास यात्रियों की बस ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पुश्ते को तोड़ते हुए आधे पुश्ते पर लटक गई।
यह भी पढ़े –*अगर आप भी सुबह उठते ही Coffee पीते हैं तो हो जाइए सावधान! देखिए Coffee पीने के Side Effects…*
बता दें की इससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। जहां हादसा हुआ वहां हाईवे चौड़ीकरण के तहत पुलिया निर्माण का काम चल रहा है। सूचना पर गोविंदघाट थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। उसके बाद बस को क्रेन की मदद से सड़क तक लाया गया। इसके बाद यात्री उसी बस से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।