Demo

बड़ी खबर बद्रीनाथ धाम से जहाँ प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के मास्टर प्लान के विरोध में धाम के पुरोहित और इस प्लान के तहत प्रभावित होने वाले लोग कई दिनों से कार्मिक अनशन पर बैठे हुए हैं। प्रभावितों का कहना है की सरकार जबतक उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी तबतक उनका अनशन जारी रहेगा और यदि जरूरत पड़ी तो इससे भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।

विकास किसी भी देश, राज्य की उन्नति के लिए जरूरी है लेकिन जब वही विकास आम लोगों की जिंदगी में तबाही लाता है तो वह विकास नहीं विनाश कहलाता है। और ऐसा ही कुछ बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत हो रहा है। जहाँ लोगों से उनके आशियाने तो छीने जा रहे हैं लेकिन वो अपना नया आशियाना कहाँ बसाएंगे? यह रुख सरकार स्पष्ट करती नजर नहीं आ रही है।

यह भी पढ़े –*चमोली हादसा: CS ने संबंधित कंपनी पर दिए FIR के आदेश , जानिए क्या है पूरा मामला*

बता दें की आज कार्मिक अनशन का आठवां दिन था जिसमें सीमा खंडूरी, संगीता भट्ट, रत्नेश कोटियाल, प्रमोद नारायण मेवाड़गुरु, श्रीश कोटियाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply