Demo

पीपलकोटी क्षेत्र में बीते 3 दिनों से अलकनंदा नदी के तट पर एक गाय फंसी हुई थी. गाय को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला. पुलिस ने क्रेन की मदद से गाय का रेस्क्यू किया. पुलिस के इस कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है.

यह भी पढ़े – तराई पूर्वी वन प्रभाग की पिछले 10 माह में बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन में 98 लाख से ज्यादा की वसूली

बता दें कि, 22 फरवरी को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि पीपलकोटी के समीप कोडिया के पास एक गाय अलकनंदा नदी के किनारे 150 मीटर नीचे 3 दिन से फंसी है. सामने चट्टान होने के कारण गाय ऊपर नहीं आ पा रही है. लेकिन पुलिस मंगलवार (22 फरवरी) को शाम अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नहीं कर पाई.

जिसके बाद बुधवार को चौकी पीपलकोटी की टीम आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई. चौकी पीपलकोटी की टीम व एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कार्य करते हुए क्रेन की सहायता से 8-9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाय को नदी किनारे से सकुशल बाहर निकाला. जिसके बाद वह गाय को पशु चिकित्सालय ले गए. गाय के खाने के लिए चारे की व्यवस्था की गई. गाय को प्राथमिक उपचार के बाद नगर पंचायत के सुपुर्द किया गया.

Share.
Leave A Reply