बड़ी खबर ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 13 मार्च से आयोजित होने वाले बजट सत्र के लिए अब तक विधानसभा को विधायकों से 450 सवाल प्राप्त हुए हैं। संबंधित विभागों की ओर से सवालों का जवाब तैयार किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने 13 से 18 मार्च तक गैरसैंण में बजट सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़े –*Samsung Galaxy M04 मिल रहा है सिर्फ 3,499 वो भी 16GB स्टोरेज के साथ, Amazon से इसे आज ही खरीदें।*
बता दें की भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विधानसभा के प्रभारी सचिव हेम पंत ने बताया कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र के लिए कर्मचारी व्यवस्थाओं में जुटे हैं। देहरादून से और कर्मचारी गैरसैंण भेजे जाएंगे।