देहरादून से आज की बहुत बड़ी खबर आ रही हैं जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि एसएसपी और डीएम बदल दिए गए है।
बता दें कि Janmejay Khanduri को पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय देहरादून बनाया गया तो वहीं अब Dilip Singh Kunwar देहरादून के नए कप्तान बनाए गए हैं।
वहीं एक तरफ खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी देहरादून R Rajesh Kumar को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। जिन्हें फिलहाल के लिए प्रतीक्षा में रखा गया है और वही साथ ही श्रीमती सोनी का को तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी देहरादून का पदभार ग्रहण करने को कहा गया है।
बता दें कि अब Dilip Singh Kunwar को देहरादून का एसएसपी बनाया गया है।