Demo

Uttrakhand से बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के अनुसार बताया गया है कि Uttrakhand के Champawat जिले के डांडा मीनार रीठा साहिब सड़क में एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर रीठा साहिब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें – *शर्मनाक : प्यार के जाल में फसाकर लड़की का बना लिया अश्लील वीडियो, फिर लड़की को बना दिया Call Girl, लड़की ने ऐसे सिखाया सबक।*

आपको बता दें कि तीनों मृतकों का पंचनामा भर postmortem की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि मैक्स वहान संख्या uk 04 टीए 4777 नानकमत्ता से बिनवाल गांव आ रहा था जो अचानक दूनी बैंड के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।

Share.
Leave A Reply